A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

सांचौर में यहां जुआ खेल रहे थे 12 जने, इतनी राशि के साथ ये पकड़े गए

सांचौर पुलिस की कार्रवाई, एक होटल पर दबिश

जालोर. सांचौर पुलिस ने गरडाली सरहद में जुआ खेलते 12 जनों को गिरफ्तार कर सवा लाख रुपए की जुआ राशि बरामद की है। एसपी के निर्देश पर जिले में जुआ व सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सांचौर वृत्ताधिकारी विरेन्द्रसिंह के सुपरविजन में निरीक्षक जिला विशेष टीम देवेन्द्रसिंह व सांचौर थाने के हेड कांस्टेबल रामेश्वरलाल मय जाब्ता ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गरडाली सरहद में सूर्या बार के पीछे पड़त सार्वजनिक भूमि में जुआ-सट्टा खेलते बड़सम निवासी दिनेशकुमार पुत्र सामगिरी गोस्वामी, झेरडिय़ावास निवासी अहमद खां पुत्र आदम खां मुसलमान, बड़सम निवासी सुरेशकुमार पुत्र तेजाराम विश्नोई, मण्डार निवासी वाजिद खान पुत्र मोहम्म्द खान मुसलमान, एगोला रोड पालनपुर निवासी केतनकुमार पुत्र शांतिलाल सुथार, ईटाली खेड़ा उदयपुर निवासी शंकरलाल पुत्र देवीलाल पटेल, डीसा निवासी विजय पुत्र गणपत ठक्कर, रामेश्वर टाउनशिप सिद्धपुर निवासी कमलेशकुमार पुत्र भगवानदास ठक्कर, अमरनाथ सोसायटी पाटन निवासी रमेश पुत्र धनाराम, सिया धानेरा निवासी मोड़सिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत, जवाहर चौक धनेरा निवासी बलवंत पुत्र देवा मेघवाल और पांथवाड़ा गुजरात निवासी शाकिर पुत्र रफीक मुसलमान को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर राशि दांव पर लगाकर एक को अनुचित हानि व दूसरे को अनुचित लाभ पहुंचाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। वहीं कुल जुआ राशि 1 लाख 23 हजार 525 रुपए जब्त किए गए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल विक्रमसिंह, बबलू, मांगाराम, यशवंतसिंह, दिनेशकुमार व पीराराम साथ थे।

9 Replies to “सांचौर में यहां जुआ खेल रहे थे 12 जने, इतनी राशि के साथ ये पकड़े गए

  1. Pingback: 1soundtrack
  2. Pingback: gold rim chairs
  3. Pingback: dultogel
  4. Pingback: PHUKET VILLA

Leave a Reply