सायलाl
निकटवर्ती रेवतड़ा गाव में गुरुवार को गुरुदेव श्री धर्मचंद विजय जी म. सा . जोधपुर भैरू बाग यशस्वी चातुर्मास संपन्न कर वहा से विहार कर नाकोड़ा तीर्थ से उम्मेदाबाद होते हुए रेवतड़ा पहुँचे ।
वहा लोगों को धर्म लाभ एवं आशीर्वाद प्रदान किया लोगों ने सुख साता पूछी ओर आगे की पदयात्रा सुख साता पूर्वक हो एसी शुभकामना दी वहा से आगे बाकरा, जीरावला ,मांडोला होते हुए शंखेश्वर तीर्थ गुजरात पधारेंगे ।