आर बी एस के सफल प्रयास से अर्जुनराम को मिली नई जिन्दगी
crime

आरबीएस के सफल प्रयास से अर्जुनराम को मिली नई जिन्दगी

कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बदौलत सिवाणा ब्लॉक के समीपवर्ती खाकरलाई गांव में अर्जुन राम पुत्र पोकरराम का 23 जनवरी को जौधपुर के मेडीकल हास्पिटल में निशुल्क हृदय का ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम सिवाना – B ने 04 अक्टूबर को जी यु पी एस खाखरलाई स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अर्जुनराम के दिल में छेद होने की पुष्टि हुई। इसमें करीब 2.5 से 3 लाख तक का इलाज निशुल्क हुआ। जिसके लिए पोकरराम ने बीसीएमओ डॉक्टर संजय शर्मा, एडीएनओ डॉ प्रदीप चारण एवं आरबीएस के टीम प्रभारी डॉ ललित सोमानी व हेमाराम डोगियाल को धन्यवाद दीया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

Leave a Reply