मुकेश वैष्णव @ सायला।
स्थानीय पुलिस थाने में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई एवं थानाधिकारी ध्रुवप्रसाद की उपस्थिति में सीएलजी बैठक आयोजित हुई।
बैठक में एसडीएम बिश्नोई ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के दुःख होने पर मन द्रवित होता है। उस दशा में सभी को संयम रखना चाहिए। उन्होने सुराणा की घटना को लेकर अफवाहों पर ध्यान नही देने की बात कही। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक पोस्ट करने से बचने का सुझाव दिया। बिश्नोई ने कहा कि अधूरी जानकारी घातक हो सकती है। इसलिए जब तक जांच पूरी नही होती तब तक स्वयं किसी निर्णय तक नही पहुंचे। साथ ही आवश्यक सावधानी व सतर्कता बरतने की बात कही। सीआई ध्रुवप्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को तुरंत जानकारी दे ताकि घटना के संभावित नुकसान से बचा जा सकें। उन्होने सुराणा प्रकरण को लेकर क्षेत्र में आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की बात कही। साथ ही सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान एएसआई उतमसिंह, छतराराम, जीवाणा सरपंच उतमसिंह धवेचा, महेन्द्र चौपडा, वरदसिंह वालेरा, कृष्ण देवासी, जोरसिंह राजपुरोहित, जगदीश सरगरा, यशपाल खत्री, हबताराम मेघवाल, आसूखान पूनावास, सुलेमान खान, शांतिलाल दवे समेत सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
3 Replies to “#SAYLA सीएलजी बैठक में अधिकारियों ने सुराणा प्रकरण पर क्या कहा… पढिए पूरी खबर”
Comments are closed.