crime Jalore

रामसीन में यहां कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल

रामसीन. मुड़तरा सिली के समीप थूर चौराहे पर मंगलवार रात को सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन जने घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को भीनमाल के राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया।

थानाप्रभारी गिरधरसिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे थूर चौराहे पर रामसीन की तरफ जा रही एक कार की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार व ट्रैक्टर दोनों ही चकनाचूर हो गए।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान कार में सवार तीन जनों में से भरूड़ी निवासी जिनल (15) पुत्री छगन लाल प्रजापत और थूर निवासी सुरेश (21) पुत्र देवाराम प्रजापत की मौत हो गई।

जिनका शव राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामसीन की मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं टै्रक्टर चालक वचनाराम लोहार व गोविंद समेत अन्य घायलों को भीनमाल रेफर किया गया।

30 Replies to “रामसीन में यहां कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल

  1. Pingback: Casino Online
  2. Pingback: judi slot
  3. Pingback: sex women
  4. Pingback: แทงบอล
  5. Pingback: best cam sites
  6. Pingback: slot99
  7. Pingback: Ricky Casino
  8. Pingback: King Chance
  9. Pingback: fortune rabbit
  10. Pingback: pgslot168
  11. Pingback: Alexander Debelov
  12. Pingback: แทงหวย
  13. Pingback: Apple gift card

Leave a Reply