जालोर 26 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत जालोर जिले में आने वाले प्रवासियों को उनके निवास स्थान के ग्रामों में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन में जो प्रवासी अन्य राज्यों से अथवा अन्य जिलों से जालोर जिले में आये है तथा जो मनरेगा में रोजगार चाहते है परन्तु उनका जॉब कार्ड नहीं बना हुआ है वे तुरन्त ही जॉब कार्ड बनाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक को आवेदन कर सकते है। यदि ग्राम पंचायत द्वारा जॉब कार्ड बनाने में कोई परेशानी आती है तथा जॉब कार्ड नहीं बनाया जाता है तो उसकी शिकायत ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम में की जा सकती है तथा ब्लॉक स्तर से कार्यवाही नहीं होने पर उसकी शिकायत जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में की जा सकती है। एमजीनरेगा में कार्यों पर रोजगार मांगने हेतु फॉर्म नं. 6 में आवेदन किया जायेगा तथा यह आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी केन्द्र, पीएचसी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, उचित मूल्य की दुकान, एएनएम, पटवारी आदि से प्राप्त किया जा सकता है। फॉर्म नम्बर 6 नहीं देने की शिकायत भी ब्लॉक स्तरीय कन्ट्रोल रूम में की जा सकेगी। रोजगार पाने हेतु फॉर्म नम्बर 6 भरकर देने के बाद भी यदि प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तो उसकी शिकायत भी संबंधित ब्लॉक के कन्ट्रोल रूम पर की जा सकती है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का नम्बर 02973-222342 तथा पंचायत समिति जालोर के नम्बर 02973-222230, पंचायत समिति आहोर के 02978-282230, पंचायत समिति सायला के 02977-272230, पंचायत समिति भीनमाल के 02969-222230, पंचायत समिति जसवंतपुरा के 02990-243123, पंचायत समिति रानीवाड़ा के 02969-232230, पंचायत समिति सांचौर के 02979-283230 एवं पंचायत समिति चितलवाना के 02876-286430 है।
Related Articles
#SAYLA सीमेंट वाले टैंकर बलगर में अवैध रूप से परिवहन हो रहे अवैध डोडा-पोस्त बरामद
डीएसटी व सायला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार सायला। जिलेभर में अवैध मादक-पदार्थों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम व सायला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रविवार दोपहर को वीराना-रेवतड़ा रोड पर सीमेंट वाले टेंकर बलगर […]
जालोर कलक्टर ने इस विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा….
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अंसंतोष जताते हुए कहा व्यवस्थित रूप से हो यह कार्य जालोर. कलक्ट्रेट में होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की सड़कों की स्थिति पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और इस संबंध में असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की बात तक कह डाली। कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने क्षतिग्रस्त […]
मनमर्जी से चल रही इस बस पर कसी नकेल
विभाग ने मनमर्जी से चल रही बस पर की कार्रवाई जालोर. जालोर से तिरुपति जा रही एक निजी बस द्वारा बिना टैक्स भरे ही संचालन की सूचना पर डीटीओ की टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई रविवार रात की है। जिसके तहत दस्तावेज की जांच में टैक्स जमा नहीं होने पर बस को परिवहन कार्यालय में […]
8 Replies to “#JALORE हमारे प्रवासियों को यह मिलेगी सौगात, ताकि बेरोजगारी का दंश नहीं झेलें”