आहत युवक ने की आत्महत्या
जालोर.शहर के घांचियों की पिलानी निवासी एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में खास बात यह है कि युवक मंगलवार सवेरे कुछ देर अपने परिजनेां के साथ बैठा चाय पी और उसके बाद वह घर की ऊपरी हिस्से के कमरे में चला गया।
जब परिजन वहां पहुंचे को शव फंदे पर झूलता मिला। सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि मदनलाल पुत्र प्रतापसिंह निवासी घांचियों की पिलानी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र विवेक (21) ने मंगलवार सवेरे घर के ऊपरी कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।
कारण स्पष्ट नहीं
मामले में आत्महत्या का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ यहां यह भी चर्चाएं चली की आर्थिक संकट और रोजगार प्रभावित होने से विवेक परेशान था। संभवत: यही कारण उसकी मौत का कारण बना।