This was the master mind of the theft of millions in the dairy of Khara village, police arrested
crime

#Jalorecrime खारा गांव की डेयरी में लाखों की चोरी का यह था मास्टर माइंड, पुलिस ने दबोचा

– खारा गांव के डेयरी प्लांट में 30 अपे्रल की रात में हुई थी चोरी
जालोर. करड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खारा में डेयरी प्लांट में हुई 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी के मामले मं पुलिस ने मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया। मामले में मुख्य आरोपी दीपक उर्फ दीपाराम है जो आले दर्जे का नकबजन है। थाना प्रभारी लालाराम के अनुसार डेयरी में चोरी की वारदात को लेकर रामलाल जाट ने रिपोर्ट पेश की थी। जिस पर 1 मई को पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर शातिर के बारे में जानकारी मिली। घटनाक्रम में नामजद रिपोर्ट मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। जिसके बाद पहले स्तर पर पुलिस दल द्वारा आरोपी अशोक कुमार विश्नोइ निवासी पुर को पकड़ा गया। इसे पूछताछ में अन्य आरोपी दीपक उर्फ दीपाराम पुत्र जगाराम जाति माली निवासी धानसा थाना रामसीन के शामिल होने की जानकारी मिली। ट्रेसिंग के दौरान आरोपी के जैतारण व बर के आस पास होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस थाना जैतारण पुलिस से सम्पर्क कर मदद ली गई। जैतारण पुलिस के सहयोग से आरोपी दीपक उर्फ दीपाराम को दस्तयाब किया गया। जिसको प्रकरण में गिरफतार कर न्यायालय ये चार दिन की पुलिस अभिरक्षा मेें लिया गया है। आरोपी से चोरी की राशि की बरामदगी के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ तथा शेष रहे घटना में शरीक आरोपी जगदीश उर्फ जेडी पुत्र ताराजी जाति लोहार निवासी जाखडी के संबंध में पूछताछ जारी है।

8 Replies to “#Jalorecrime खारा गांव की डेयरी में लाखों की चोरी का यह था मास्टर माइंड, पुलिस ने दबोचा

  1. Pingback: CREATIVE GAMING
  2. Pingback: Dan Helmer
  3. Pingback: b52
  4. Pingback: namo333
  5. Pingback: steenslagfolie

Leave a Reply