This good news comes from wild life, the bear's figure has now reached here
Uncategorized

#JALORE ये अच्छी खबर वाइल्ड लाइफ से, भालू का आंकड़ा अब यहां तक पहुंचा

शनिवार को पूरी हुई वन्य जीव गणना में मिले सकारात्मक संकेत
जालोर. 24 घंटे चली वन्य जीव गणना में इस बार भी वाइल्ड लाइफ एरिया से अच्छे संकेत मिले हैं और मुख्य रूप से जसवंतपुरा वन क्षेत्र में इस बार भी भालुओं की संख्या में बढ़ोतरी के संकेत है। पिछले साल भालुओं की संख्या 55 के लगभग थी और इस बार यह आंकड़ा 60 तक पहुंच सकता है। हालांकि वन विभाग की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले शुक्रवार सवेरे 8 बजे से वॉटर हॉल पद्धति पर वन्य जीव गणना शुरू हुई जो शनिवार को पूरी हुई। 24 घंटों में वन विभाग की गठित टीमों ने अपने अपने रेंज क्षेत्र में वन्य जीवों के आंकड़े जुटाए। इस बार वन्य क्षेत्र से सकारात्मक माहौल रहा। मुख्य रूप से जसवंतपुरा वन क्षेत्र में भालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई।
44 प्वाइंट पर गणना
इस बार जालोर जिले में चार रेंज के 44 प्वाइंट पर वन्य जीवों के आंकड़े जुटाए। जसवंतपुरा वन्य क्षेत्र में भालुओं का कुनबा रात के समय पानी पीते नजर आया, तो खरगोश, मोर, कछुए, लोमड़ी भी विचरण करते नजर आए। विभाग की टीमों ने चिह्नित प्वांइटों और वॉच टावरों से यह नजारा देखा भी और इनके आंकड़े एकत्र भी किए। जालोर जिले में जसवंतपुरा, जालोर, भीनमाल व रानीवाड़ा रेंज में वॉटर सेंसस पद्धति पर वन्य जीव गणना संपन्न हुई। मुख्य रूप से वन्य जीव क्षेत्रों में भालू, चिंकारा, मोर, सेई, तीतर, बटेर, नीलगाय, खरगोश, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, नेवला, पाटा गो, जंगली सुअर, जरख, बंदर, मोर, रोज, नीलगाय नजर आए।

6 Replies to “#JALORE ये अच्छी खबर वाइल्ड लाइफ से, भालू का आंकड़ा अब यहां तक पहुंचा

  1. Pingback: about us
  2. Pingback: published here

Leave a Reply