Application sought for these posts here in Jalore
Uncategorized

जालोर में यहां इन पदों के लिए मांगे आवेदन

जालोर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में अन्य राज्य से आ रहे प्रवासियों से कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति के मध्यनजर प्रवासी क्षेत्रों के लिये 20 मोबाईल ओपीडी यूनिट का संचालन किया जाना है। मोबाईल ओपीडी यूनिट में 20 यू.टी.बी चिकित्सकों को जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से निर्धारित दर पर लिया जाना है। अत: इच्छुक एमबीबीएस डिग्रीधारी चिकित्सकों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त भर्ती कोविड-19 नियंत्रण हेतु यु.टी.बी. (संविदा) पर पूर्णत: अस्थाई 30 जून 2020 तक के लिए मान्य रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सादे कागज पर नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर विवरण सहित समस्त दस्तावेजों (सैकण्डरी प्रमाण पत्र, आर.एम.सी. रजिस्ट्रेशन, डिग्री, एमबीबीएस की मार्कशीट, इन्टर्नशिप पूर्ण इत्यादि) की प्रति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर में 16 मई 2020 को दोपहर 02:00 बजे तक जरिये ई-मेल dyhealth_jalore@yahoo.com या व्यक्तिश: प्रस्तुत कर आवेदन कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाईल पर साक्षात्कार की सूचना दे दी जायेगी। चयन प्रक्रिया में अन्तिम निर्णय कमेटी का ही मान्य होगा।

4 Replies to “जालोर में यहां इन पदों के लिए मांगे आवेदन

Leave a Reply