जालोर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में अन्य राज्य से आ रहे प्रवासियों से कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति के मध्यनजर प्रवासी क्षेत्रों के लिये 20 मोबाईल ओपीडी यूनिट का संचालन किया जाना है। मोबाईल ओपीडी यूनिट में 20 यू.टी.बी चिकित्सकों को जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से निर्धारित दर पर लिया जाना है। अत: इच्छुक एमबीबीएस डिग्रीधारी चिकित्सकों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त भर्ती कोविड-19 नियंत्रण हेतु यु.टी.बी. (संविदा) पर पूर्णत: अस्थाई 30 जून 2020 तक के लिए मान्य रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सादे कागज पर नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर विवरण सहित समस्त दस्तावेजों (सैकण्डरी प्रमाण पत्र, आर.एम.सी. रजिस्ट्रेशन, डिग्री, एमबीबीएस की मार्कशीट, इन्टर्नशिप पूर्ण इत्यादि) की प्रति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर में 16 मई 2020 को दोपहर 02:00 बजे तक जरिये ई-मेल dyhealth_jalore@yahoo.com या व्यक्तिश: प्रस्तुत कर आवेदन कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाईल पर साक्षात्कार की सूचना दे दी जायेगी। चयन प्रक्रिया में अन्तिम निर्णय कमेटी का ही मान्य होगा।
Related Articles
कोरोना वायरस को लेकर बैंककर्मी लापरवाह
सायला एक तरफ गांवो के लोग घरों में बंद होकर कोरोनावायरस से जंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों नियमो की खुल्ले आम धज्जिया उड़ा रहे है।मेंगलवा गांव में स्थित दी जालोर सेंट्रल कॉपरेटिव में बैंक कार्मिको ने नही तो मास्क लगाए है और नही सैनिटाइज का इंतजाम किया जा रहा है।शनिवार को […]
ग्राम पंचायत नवलपुरा मे हुआ हाइड्रोक्लोराइड व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव
मनोहरपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नवलपुरा व बुनकर मोहल्ला मामटोरी मे एस आर फाउंडेशन व पंचायत के प्रशाशनिक अधिकारियों के सहयोग व राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक पंचायत स्तर पर सोडियम हाइड्रो क्लोराइड का छिडकाव करवाया गया जिसमे आज ग्राम पंचायत के सभी अधिकारियों व एस आर […]
जालोर, सायला, आहोर में 47.15 प्रतिशत मतदान
– जालोर पंचायत समिति में सबसे कम मतदान जालोर. पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत पहले चरण के तहत सोमवार को जालोर, आहोर और सायला पंचायत समिति के चुनाव हुए। जिले की तीन पंचायतों में शाम 5 बजे तक 45.14 प्रतिशत मतदान हुआ और अंतिम मतदान प्रतिशत 47.15 प्रतिशत रहा। सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना […]
12 Replies to “जालोर में यहां इन पदों के लिए मांगे आवेदन”
Leave a Reply Cancel reply
You must be logged in to post a comment.
Mercalm Medication
https://buyneurontine.com/ – gabapentin 800 mg
Comprar Cialis En Espana
Neurontine