In Bhinmal, there was talk of cheating 10 lakh from the family of this special person, but know what happened ...
crime Jalore

#BHINMAL भीनमाल में इस खास व्यक्ति के परिजन से 10 लाख ठगी की चर्चा, लेकिन क्या हुआ जानिये…

– सोशल मीडिया समेत शहर में चर्चा कि इस व्यक्ति को फ्रॉड कॉलिंग से 10 लाख रुपए ठगी की घटना हुई, लेकिन मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा
भीनमाल. वर्तमान में फ्रॉड कॉलिंग का दौर जारी है और 3 दिन पूर्व ही चितोडग़ढ़ पुलिस ने पाली के एक व्यक्ति को इस तरह की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामला चितौडग़ढ़ एसपी बनकर फर्जी कॉलिंग करने और 10 लाख रुपए की मांग का था। मामला भी छोटा मोटा नहीं, बल्कि चितौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान आक्या से ठगी का ही था। लेकिन विधायक के चचेरे भाई महिपाल की सतर्कता से यह ठग पहले ही पकड़ा गया। मामले में पाली जिले का निवासी सुरेश उर्फ भैराराम घांची चितौडग़ढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह पाली का हिस्ट्रीशीटर है और 50 के लगभग प्रकरण इसके खिलाफ दर्ज है। इस मामले में खास बात यह है कि इन दिनों यह चर्चाएं काफी जोरों पर है कि भीनमाल में भी इस तरह की वारदात हुई। वह भी शहर के एक प्रबुद्ध और प्रतिष्ठित व्यक्ति से। लेकिन यह व्यक्ति न तो पुलिस तक पहुंचा न ही कोई शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस का अधिकारी बनकर ठगी करने की चर्चाएं चल रही है। दूसरी तरफ मामले में यह बिंदु भी अहम है कि यह घटना भी मई माह के अंत की है। इस अवधि में ही भीनमाल के ठग ने चितौडग़ढ़ में ठगी का प्रयास किया था। सीधे तौर पर इन दोनों वारदातों के तार जुड़ सकते हैं, लेकिन पुलिस के पास यह शिकायत नहीं होने से अभी मामला ठंडे बस्ते में है, लेकिन यदि पड़ताल होती है तो कहीं न कहीं भीनमाल में ठगी करने या ठगी के प्रयास के प्रकरण की जानकारी सामने आ सकती है। हालांकि अभी यह पूरा प्रकरण एक पहेली के समान है और चर्चाएं कई तरह की और कयास भी कई तरह के लगाए जा रहे हैं।

7 Replies to “#BHINMAL भीनमाल में इस खास व्यक्ति के परिजन से 10 लाख ठगी की चर्चा, लेकिन क्या हुआ जानिये…

  1. Pingback: devops consultancy
  2. Pingback: ชีทราม
  3. Pingback: Fernald Belcampo
  4. Pingback: check out here
  5. Pingback: SABA Sport
  6. Pingback: Oren Alexander

Leave a Reply