crime Jalore

रेवतडा में सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा, एक शातिर नकबजन गिरफ्तार… देखिए पूरी खबर

सायला।
थानाक्षेत्र के रेवतडा गांव में सूने मकानों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सायला पुलिस ने एक नकबजन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रेवतडा गांव में अज्ञात चोरो ने गत 3-4 जनवरी 2021 की रात्रि को गीता देवी पत्नी किशोरसिंह जाति राजपुरोहित के मकान में सोने चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व चालनसुदा अपराधियों पर निगरानी रखी जाकर तकनीकी सहायता से आबू-पिंडवाड़ा क्षेत्र में नक्सली गिरोह के एक सदस्य भारमाराम पुत्र सोपाराम जाति गमेती उम्र 24 वर्ष निवासी भोगिया फली, मोरस पुलिस थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया। आरोपी से प्रकरण में शामिल शेष आरोपियों, चोरी हुए माल की बरामदगी व अन्य वारदातों के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है।

यह था वारदात का तरीका
पिंडवाड़ा जिला सिरोही एवं बेकरीया जिला उदयपुर क्षेत्र के नकबजन गिरोह द्वारा दुपहिया वाहनों पर सवार होकर सर्दी के मौसम में बड़े कस्बों में सूने मकानों व मंदिरों को टारगेट किया जाता था। वारदात के दौरान आरोपी अपने वाहन कस्बे से दूर झाड़ियों में छोड़कर पैदल ही कस्बे में प्रवेश कर लोहे के लगियों व पेशकस की सहायता से सूने मकानों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करते थे। वही अपने स्थानीय उपयोग के लिए दुपहिया वाहन चुराकर छोटे व लिंक सडकों व रास्तों का उपयोग कर भाग जाते थे।

आरोपी के विरूद्ध इन थानों में प्रकरण दर्ज
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली, पुलिस थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही, पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही, पुलिस थाना कोतवाली जिला सिरोही में मुकदमे दर्ज है।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

26 Replies to “रेवतडा में सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा, एक शातिर नकबजन गिरफ्तार… देखिए पूरी खबर

  1. Pingback: event filming
  2. Pingback: Fun Cup 2024
  3. Pingback: ไฮเบย์
  4. Pingback: my profile
  5. Pingback: rca77
  6. Pingback: profibus connector
  7. Pingback: lazywin888
  8. Pingback: โคมไฟ
  9. Pingback: Go to page
  10. Pingback: Joker's Jewels
  11. Pingback: SEO Las Vegas
  12. Pingback: Alexander Debelov
  13. Pingback: play book of ra

Leave a Reply