It crossed the bag full of silver, still caught in the police
crime Jalore

इसने चांदी से भरा बैग किया पार, फिर भी पुलिस की पकड़ में आ गया

7.780 किलो चांदी के जेवरात, बुकें एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद

sarswati school sayla
sarswati school sayla

जालोर. जालोर-जोधपुर मार्ग पर संचालित रोडवेज बस में से चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी की घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम ने संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पुरोहितों का वास ओडवाडा पुलिस थाना नोसरा जिला जालोर को दस्तयाब कर पूछताछ की तो रमेश कुमार पुत्र हनुमानाराम सोनी ने वारदात कबूल की। उसने पूछताछ में बताया कि 17 जुलाई को सत्यनारायण ने उसे चांदी के पायल लेने बिशनगढ़ बुलाया था, लेकिन उसने वह पायल तोल में अधिक होने से नहीं ली। इधर आरोपी पर कर्जा होने पर उसने व्यापारी सत्यनारायण का बैग चुराकर चांदी के जेवरात बेचने की ठानी। इसके बाद आरोपी सत्यनारायण का पीछा करता हुआ जालोर आया।

सत्यनारायण जोधपुर जाने के लिए अस्पताल चौराहा जालोर से रोडवेज बस में बैठा व पानी पीने के लिये बस से उतरा तो आरोपी बस में चढ़कर सत्यनारायण का चांदी के जेवरात से भरा बैग चुराकर ले गया। आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर चोरी किए गए चांदी के जेवरात 7.780 किलोग्राम व बिल बुके व इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया गया।

7 Replies to “इसने चांदी से भरा बैग किया पार, फिर भी पुलिस की पकड़ में आ गया

  1. Pingback: 1688upx.com
  2. Pingback: หอพัก

Leave a Reply