जालोर. सप्ताह भर पूर्व तक जहां जालौर ग्रीन जोन में शामिल था, वहीं अब शहर रेड जोन की ओर चल पड़ा है. कारण लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं आज सवेरे आई रिपोर्ट के अनुसार जिले के कुल 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में हालात विकट हो सकते हैं. बुधवार सवेरेे की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 8 केस जसवंतपुरा मे, भीनमाल में 4, आहोर में 3, बागरा में 2, सांचौर में 3, रामसीन में 1 व सियाणा कस्बे में 1 नया पॉजिटिव मिला, अब जिले भर में कुल 37 हुए कोरोना के पॉजिटिव मरीज है.
Related Articles
#Special train from jaloreजालोर में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए पहुंची यह खास टे्रन, रवानगी से पहले ऐसा रहा आलम
– इस स्पेशल टे्रन के लिए चिह्नित श्रमिक सवेरे से ही पहुंचने शुरू हो गए थे जालोर. कोरोना खतरे के बीच फंसे प्रवासियों के लिए बुधवार को विशेष टे्रन जालोर पहुंची। इसमें सूचीबद्ध किए गए श्रमिक जांच के बाद प्लेटफार्म पर भेजे गए और उसके बाद उन्हें सोशल डिस्टेंसी की पालना में प्रवेश करने के […]
टिड्डी के खतरे के बीच शुरुआती स्तर पर ही उसे नष्ट करने को प्रशासन ने कसी कमर
जालोर. पिछले साल पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल ने व्यापक नुकसान पहुंचाया था और इस साल भी ऐसी संभावना बनी हुई है। इन संभावनाओं के बीच संभावित हालातों से निपटने को कलक्टर ने विशेष निर्देश जारी किए है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में टिड्डी दल के आने की संभावनाओं को देखते हुए समस्त […]
भामाशाह मांगीलाल फोलामुथा ने दिया प्रधान मंत्री सहायता कोष मे 51000 का चेक
सायला निवासी भामाशाह मांगीलाल छोगालालजी फोलामुथा जैन चेरिटेल ट्रस्ट सायला की और से कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को चेक सोपा उस समय जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित मौजुद थे