Corona cases have now come up in Jalore
Health Jalore

#COVID-19 300 के पार पहुंच चुका है अब कोरोना का आंकड़ा

जालोर. जालोर जिले का पॉजिटिव का आंकड़ा 300 के पार जा पहुंचा। मंगलवार सुबह 501 व जालोर कोरोना लेब से 89 की रिपोर्ट आई। इनमें से जिले में 4 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें 1 पांथेडी, 1 करड़ा, 1 वणधर व 1 जालोर शहर के बापूनगर निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जबकि 581 नेगेटिव, 2 रिजेक्ट व 1 सैंपल प्राप्त नहीं होने की जानकारी मिली। इसी तरह जोधपुर से देर शाम आई 41 सैंपल की रिपोर्ट में 4 और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें रानीवाड़ा, सियाणा, चांदराई व भीनमाल में एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 300 तक पहुंच गया है। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि अब तक जिले में सामने आए संक्रमितों में से चिकित्सीय देखभाल और मरीजों के आत्मविश्वास से 220 जनों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में जिले में 78 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है।

्रगुजरात के दो जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव
विरोल चैकपोस्ट पर चिकित्सा विभाग की ओर से डीसा गुजरात निवासी 2 जनों की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। ये दोनों व्यक्ति सांचौर में दरगाह पर आए थे और जाते समय चैकपोस्ट विरोल पर उनकी जांच कर सैम्पल लिए गए। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुजरात के संबधित चिकित्सा विभाग को सूचना भेजी गई है।अब तक 29 हजार 873 सैंपलसीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि जिले में अब तक 29 हजार 873 संदिग्धों व संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 27 हजार 983 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 458 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। इसी तरह मंगलवार को जिले में 549 चिकित्सा टीमों ने 7 हजार 893 घरों का सर्वे कर 21 हजार 756 लोगों की स्क्रीनिंग की।

8 Replies to “#COVID-19 300 के पार पहुंच चुका है अब कोरोना का आंकड़ा

  1. Pingback: burnout

Leave a Reply