Corona's knock in this area of ​​Jalore city
Uncategorized

#COVID-19 जालोर शहर के इस एरिया में कोरोना की दस्तक, रायथल में भी और मिले पॉजिटिव

– भाई-बहिन, पुलिसकर्मी समेत 5 नए पॉजिटिव मिलने से खतरा भी बढ़ा
जालोर. 5 मई तक ग्रीन जोन में शुमार जालोर जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और एक के बाद एक कई कोरोना पॉजिटिव मिल रही है। रविवार देर रात को जालोर जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद जिले में आंकड़ा 14 तक पहुंच चुका है, जो एक बड़ा खतरा है। रविवार को आई रिपोर्ट में जिले से 5 और पॉजिटिव मिले है और खतरे की बात यह भी है कि अब कोरोना ने जालोर शहर में भी दस्तक दे दिया है। शहर के गौड़ीजी निवासी 18 वर्षीय एक संक्रमित मिला है, जो कुछ दिन पहले कोटा से आया था। वही एक बागरा थाने के कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, 30 वर्षीय कांस्टेबल मूलत: सीकर निवासी है। वही 2 मरीज रायथल निवासी सामने आए है, पूर्व में रायथल निवासी मिले मरीज का 11 वर्षीय पुत्र व 13 वर्षीय पुत्री है, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वही 1 मरीज 41 वर्षीय निवासी सियाणा का है।

9 Replies to “#COVID-19 जालोर शहर के इस एरिया में कोरोना की दस्तक, रायथल में भी और मिले पॉजिटिव

  1. Pingback: fairfax psychiatry
  2. Pingback: sex children
  3. Pingback: harem77
  4. Pingback: research

Leave a Reply