जालोर शहर के इस एरिया में कोरोना की दस्तक, रायथल में भी और मिले पॉजिटिव
– भाई-बहिन, पुलिसकर्मी समेत 5 नए पॉजिटिव मिलने से खराब भी बढ़ा
जालोर. 5 मई तक ग्रीन जोन में शुमार जालोर जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और एक के बाद एक कई कोरोना पॉजिटिव मिल रही है। रविवार देर रात को जालोर जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद जिले में आंकड़ा 14 तक पहुंच चुका है, जो एक बड़ा खतरा है। रविवार को आई रिपोर्ट में जिले से 5 और पॉजिटिव मिले है और खतरे की बात यह भी है कि अब कोरोना ने जालोर शहर में भी दस्तक दे दिया है। शहर के गौड़ीजी निवासी 18 वर्षीय एक संक्रमित मिला है। यह नर्सिंग स्टूडेंट्स बताया जा रहा है। ऐसे में सीधे तौर पर इसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया जाएगा। जानकारी यह भी आ रही है कि शहर में कुछ क्षेत्रों में सर्वे और स्क्रीनिंग के दौरान भी यह प्रशिक्षु मौजूद था। ऐसे में सीधे तौर शहर में खतरा गहराता जा रहा है। वही एक बागरा थाने के कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, 30 वर्षीय कांस्टेबल मूलत: सीकर निवासी है। वही 2 मरीज रायथल निवासी सामने आए है, पूर्व में रायथल निवासी मिले मरीज का 11 वर्षीय पुत्र व 13 वर्षीय पुत्री है, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वही 1 मरीज 41 वर्षीय निवासी सियाणा का है।
गौड़ीजी क्षेत्र सील
गौड़ीजी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इस क्षेत्र को सील कर दिया है और इसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है।
10 Replies to “#CORONA UPDATES जालोर में नर्सिंग स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव, इसलिए अब यहां तक बढ़ गया खतरा…”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
Cialis
buy levitra viagra online
viagra generico como usar
https://buylasixshop.com/ – Lasix
https://buyneurontine.com/ – is neurontine commonly used with autism
Kamagra Oral Jelly Online Kaufen