सायला। निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकवा में शनिवार को विद्यालय वार्षिकोत्सव एव आठवी के विधार्थियो का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के नाते स्थानीय सरपंच हस्तीमल परिहार मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच भँवर सिंह भाटी ने की।विशिष्ट अतिथि के नाते तालियाना पीईईओ सुंदर लाल बिश्नोई उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ततपश्चात मेहमानों का विद्यालय द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान भामाशाहो, पूर्व विधार्थियो का स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यायल के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्ति गाने पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। अंत मे प्रधानाध्यापक भंवरलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वागाराम , पिताराम , केदारनाथ , कालूराम , नरेश भट्ट परबत सिंह भाटी , सुशीला , अंजली कंवर , प्रियंका , अर्जुनसिंह , लखन सहित विद्यार्थीगण एव अभिभावक मौजूद रहे।
Related Articles
जालोर में इस बार अच्छी हुई बारिश, लेकिन यहां कमी भी रही
– अधिकतर क्षेत्रों में औसत या औसत से अधिक बारिश दर्ज जालोर. इस सीजन में जालोर जिले में औसत से थोड़े कम इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं। जिले में चितलवाना और बागोड़ा उपखंड क्षेत्र में कम बारिश का यह नतीजा है। जिसके कारण जिले का औसत का आंकड़ा थोड़ा कम रह गया है। वहीं ब्लॉक वाइज […]
भगवान का ध्यान करने वाला भक्त भी भगवान समान बन जाता है
जालोर l जालोर(राज.)के बड़ा न्याती नोहरा में त्रिस्तुतिक श्री जैन संघ के तत्वावधान में आचार्य श्री जयन्तसेनसूरि जी के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेनसूरि जी आदि विशाल श्रमण-श्रमणीवृंद का चातुर्मास चल रहा है।शुक्रवार को आचार्य श्री के सान्निध्य में श्री नेमिनाथ परमात्मा का जन्मकल्याणक महोत्सव विविध औषधि मिश्रित जल द्वारा नेमिनाथ परमात्मा का अभिषेक के […]
वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित वीरम मेमोरियल उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव एव विदाई समारोह मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा के मुख्य आतिथ्य व विकास अधिकारी आवडदान चारण की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।बतौर विशिष्ठ अतिथि के नाते सरपंच रजनी कवर,थानाधिकारी सवाईसिंह, पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित, पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया, युकां प्रदेश महासचिव […]
7 Replies to “विद्यालय में वार्षिकोत्सव एव विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह सम्पन्न”
Comments are closed.