सायला। निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकवा में शनिवार को विद्यालय वार्षिकोत्सव एव आठवी के विधार्थियो का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के नाते स्थानीय सरपंच हस्तीमल परिहार मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच भँवर सिंह भाटी ने की।विशिष्ट अतिथि के नाते तालियाना पीईईओ सुंदर लाल बिश्नोई उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ततपश्चात मेहमानों का विद्यालय द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान भामाशाहो, पूर्व विधार्थियो का स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यायल के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्ति गाने पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। अंत मे प्रधानाध्यापक भंवरलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वागाराम , पिताराम , केदारनाथ , कालूराम , नरेश भट्ट परबत सिंह भाटी , सुशीला , अंजली कंवर , प्रियंका , अर्जुनसिंह , लखन सहित विद्यार्थीगण एव अभिभावक मौजूद रहे।
Related Articles
#Breaking रानीवाड़ा में पुलिस ने पकड़ी 145 पेटी अवैध शराब
जालोर- रानीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, 145 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, आईसर गाड़ी को जप्त कर 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, तस्कर गुजरात सप्लाई करने वाले थे शराब, करीब 10 लाख की बताई जा रही है शराब।
जालौर में अब तक कोरोना के 153 पाॅजिटिव एवं 2042 प्रक्रियाधीन
जालोर. कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है। सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या के दौरान सोमवार […]
#CORONA जालोर के जिस गांव में कोरोना से हुई थी युवक की पहली मौत, वहां एक साथ कोरोना का कोहराम
– भड़वल गांव में 7 कोरोना पॉजिटिव आने से हालात गंभीर जालोर. जिले में कोरोना का कहर इस कदर हावी है कि अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 64 तक जा पहुंचा है। जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 22 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जिले में मूल रूप से भड़वल के युवक की […]
3 Replies to “विद्यालय में वार्षिकोत्सव एव विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह सम्पन्न”
Comments are closed.