Politics

पूर्व सरपंच व भाजपा युवा नेता का प्रवासियों ने किया स्वागत

– हैदराबाद राजपुरोहित समाज की ओर से हुआ सम्मान
*सायला*
सायला पूर्व सरपंच व भाजपा युवा नेता सुरेश जी राजपुरोहित के हैदराबाद आगमन पर राजपुरोहित समाज हैदराबाद की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
श्रीबालाजी गणेश रेजीडेंसी जाम बाग हैदराबाद में भवरलाल जी,अर्जुनसिंह जी पदमाजी पुत्र कसनाजी उदेश राजपुरोहित एव जीतू भाई विक्रम कुमार पुत्र मंगलजी उदेश राजपुरोहित परिवार सायला की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में दीपसिंह जी पोचलोड ने पूर्व सरपंच राजपुरोहित का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।साथ ही शंकरलाल जी बुजड बावतरा व भबूतसिंह जी नून का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ने कहा कि मारवाड़ क्षेत्र के प्रवासी बन्धु दूसरे राज्यों में व्यवसाय के लिए निवासरत रहते हुए भी संस्कृति व जन्मभूमि से जुड़े हुए है।जिन्होंने प्रवासी बन्धुओ के रूप में एक अलग पहचान कायम की है।साथ ही सभी को होली की अग्रिम बधाई देते हुए आपसी भाईचारे के साथ रहने की बात कही।इस मोके पर स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अर्जुनसिंह जी भागली पुरोहितान,बगदाजी,जबरसिंहजी,बलवंतजी खांडा देवल,बलवंतजी ढाणी, बतजी तवाव,अर्जुनसिंह जी बागरा,गणपतसिंह जी उमोनी रेवतड़ा, गणपतसिंह जी करतोनी रेवतड़ा, महेंद्रसिंह जी बासड़ा धनजी,कमलेश कुमार, जतिन राजपुरोहित, चंपालाल जी, मिश्रीमल जी सायला,रमेश जी,जीतू साथुआ,जगजी,अजाजी चोराउ आदि मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

9 Replies to “पूर्व सरपंच व भाजपा युवा नेता का प्रवासियों ने किया स्वागत

  1. Pingback: 1overturn
  2. Pingback: Magic mushroom
  3. Pingback: Terrorism
  4. Pingback: ks quik

Comments are closed.