National

जनगणना 2021 : जिले में मकान सूचीकरण का कार्य आगामी एक अप्रेल से

सायला।
भारत की जनगणना 2021 कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में मकान सूचीकरण का कार्य आगामी एक अप्रेल से 30 सितम्बर 2020 तक कराया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने बताया कि भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मकान सूचीकरण कार्य के लिए नियुक्त जनगणना अधिकारी-कार्मिक आगामी एक अप्रेल से 30 सितम्बर तक अपनी नियुक्ति से संबंधित स्थानीय क्षेत्रों की सीमा के भीतर भारत की जनगणना 2021 के संदर्भ में घर-घर संपर्क करेंगे और निर्धारित अनुसूचियों में मकानों की गणना व परिवार आदि से संबंधित विविध 31 बिन्दुओं के बारे में परिवार के मुखिया एवं सदस्यों से प्राप्त कर इन्द्राज करेंगे। इसमें भवन, परिवार सदस्यों, उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी एकत्र की जायेंगी। वही नागरिकों से जनगणना अधिकारी-कार्मिकों को सही-सही और पूरी जानकारी देने की अपील की है। जिससे जनगणना कार्य में सत्यता परिलक्षित हो।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

3 Replies to “जनगणना 2021 : जिले में मकान सूचीकरण का कार्य आगामी एक अप्रेल से

  1. Pingback: ไฮเบย์

Comments are closed.