सायला।उपखंड़ क्षेत्र के बावतरा कस्बे में कृषि कार्य करते समय करंट से हुई किसान दंपति की मौत के घर पहुंचकर पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उल्लेखनीय है कि किसान दीपाराम व उसकी पत्नी मंजू देवी की खेत पर कार्य करते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर पूर्व विधायक मेघवाल ने मृतक दंपति के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व विधायक मेघवाल के साथ बावतरा उप सरपंच बाबूसिंह राजपुरोहित मौजूद थे।
Related Articles
चौराऊ सरपंच ने पात्र परिवारो को डोर टू डोर नि:शुल्क गेंहु का वितरण
सायला निकटवर्ती ग्राम पंचायत चौराउ मे सरपंच अशोक राजपुरोहित ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय व ,खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र परिवारो को नि:शुल्क गेंहु का वितरण ग्राम विकास अधिकारी , वार्ड पंच एवं राशन डीलर की उपस्थिति मे प्रत्येक पात्र परिवारो को 5—5 किलो गेंहु का वितरण किया गया। साथ […]
टोडी ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री वितरण में धांधली का आरोप
शाहपुरा/जयपुर खाद्य सामग्री को लेकर ग्रमीणों बीएलओ को सचिव में हुआ विवाद विवाद के बाद सचिव ने बीएलओ ग्रामीण जनो को बाहर निकालकर पंचायत के लगाया ताला मनोहरपुर टोडी ग्राम पंचायत में विधायक कोश व भामाशाह के सहयोग से वितरण होने वाली राशन सामग्री में धांधली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध […]
एक शाम शहीदों के नाम एवम रक्तवीर सम्मान समारोह 29 को
सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर रक्तसेवादल संस्थान द्वारा एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या एवं जादुगर कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर कमेटी गठित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी कार्यक्रताओ को जिम्मेदारीया सौपी गई है। वही तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार शाम को रक्त सेवादल संस्थान के […]
18 Replies to “पूर्व विधायक मेघवाल ने मृतक दम्पति के परिजनों को बढ़ाया ढांढस”
Comments are closed.