जालोर। एक दिवसीय भीनमाल निजी दौरे पर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार के भीनमाल से जोधपुर जाते वक्त जालोर सर्किट हाउस मे भव्य स्वागत किया गया।नगर महामंत्री दिनेश महावर ने बताया कि एक दिवसीय भीनमाल धार्मिक निजी कार्यक्रम में पधारे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्रसिंह शेखावत का जालोर नगर में आगमन पर भाजपा नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी व पूर्व जिलाध्यक्ष भभूतराम सोलंकी के नेतृत्व में भाजपा नगर मण्डल द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।गजेन्द्रसिंह शेखावत ने सभी नगर मण्डल कार्यकर्ताओ जनप्रतिनिधियो का आभार व्यक्त किया व भारत सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने की बात कही साथ ही जवाई पुनर्भरण व नागरिकता संशोधन कानून पर भी अपना पक्ष रखा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास दिनेश महावर उम्मेदाबाद मण्डल अध्यक्ष गणपतसिंह बगेड़िया शंकर भादरु जबराराम माली पार्षद हीराराम देवासी दिनेश बारोट सूरजपाल गहलोत मुकेश राजपुरोहित महबूब मिस्त्री पर्वत गर्ग दिलीप सोलंकी जयंतीलाल कैलाश लखारा मनीष हिम्मत खत्री सहित कई कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
9 Replies to “गजेन्द्रसिंह शेखावत का नगर मण्डल जालोर द्वारा किया स्वागत”
Comments are closed.