जसवंतपुरा क्षेत्र का मामला
जालोर. चोरी की वारदातों में अक्सर देखा गया है कि चारों का लालच धन दौलत की तरफ उन्हें वारदात के लिए आकर्षित करता है। लेकिन जसवंतपुरा क्षेत्र के गोलाणा में शनिवार रात को कुछ अलग हुआ। यहां चोर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की मशक्कत करने लगे और इस बीच ग्रामीणों की सतर्कता के बाद उन्हें मौके से फरार होना पड़ा। जानकारी के अनुसार गोलाना गांव में शनिवार रात को वारदात को अंजाम देने आए चोरों को ग्रामीणों की सजगता के कारण भागना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार गोलाना में बने आईटीआई कॉलेज के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर से चोर तेल चोरी करने आए थे। इस संबंध में आईटीआई कॉलेज के होमगार्ड को भनक लगी तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौका स्थल पहुंच गई। इधर, ग्रामीणों के पहुंचने की जानकारी लगने पर चोर 50-50 लीटर के तेल से भरे दो ड्रम वहीं छोड़ फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी जसवंतपुरा सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार यादव को दी। डिस्कॉम की ओर से रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
