सायला
सायला थाना क्षेत्र के बावतरा ग्राम में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से पति-पत्नी दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बावतरा ग्राम में मंजू देवी पत्नी दीपाराम उम्र 36 वर्ष खेत मे फव्वारे पाइप से सिंचाई कर रही थी ,की अचानक ऊपर चल रही विद्युत लाइन के फव्वारा पाइप तस हो जाने से करंट लग गया ।पास खड़े उसके पति दीपाराम पुत्र हाथीजी ने बचाव की कोशिश की तो वो भी चपेट में आ गया वो दोनों की करंट से मौत हो गई।सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुँची व मौका मुआयना कर शवो को सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है।
26 Replies to “करंट लगने से पति-पत्नी की मौत”