महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के निर्मम हत्या पर गाजियाबाद के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर मे मंदिर के पुजारियों एव अन्य साधु संतो ने गहरी चिंता जताया। साथ ही रविवार की शाम मंदिर संतो कि समाधि पर दीपक जलाकर दिवंगत साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर जुना अखाड़े के प्रवक्ता एवं दुधेश्वरनाथ मंदिर के मठाधीश श्रीमंहत नारायण गिरिजी महाराज ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से की है। स्वामी गिरिशानन्द गिरिजी महाराज ,स्वामी शिवानंद गिरिजी महाराज एंव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत देश के लोग साधु- संतो के बताये रास्ते पर चलकर सद्भावना का जीवन जीते हैं। भारत जैसे इस देश में सन्यासियों की हत्या बहुत ही दुःखद घटना के साथ ही बहुत ही शर्मनाक है। महाराष्ट्र पुलिस की उपस्थिति में निर्दोष साधुओं की हत्या यह साबित करता है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। इस अवसर पर आचार्य तोयराज उपाध्याय, आचार्य नित्यानंद, शंकर झा,शम्भु शरण आदि मौजूद थे।