40 लाख रुपए की नकदी बरामद, लग्जरी कार सहित एक को पकड़ा
जालोर. रानीवाड़ा पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर नाकाबंदी कर एक लग्जरी कार से 40 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। वहीं वाहन सहित एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रानीवाड़ा थानाप्रभारी मि_ूलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार रात कार्रवाई को अंजाम दिया। गश्त अधिकारी एएसआई अल्ताफ हुसैन मय जाब्ता ने रानीवाड़ा से भीनमाल जाने वाले सड़क मार्ग पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान भीनमाल की तरफ से एक सफेद रंग की लग्जरी कार को तेज गति से आते हुए देख चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन रुकने के बजाय उसने वाहन तेजी से रानीवाड़ा की तरफ भगाया।
जिस पर ने पीछा कर रानीवाड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर उसे रुकवाया। वाहन चालक सायला के सांगाणा निवासी पाडू खां पुत्र बशीर खां मंगलिया सिंधी मुसलमान से पूछताछ की गई। संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के कट्टे में 40 लाख रुपए पाए गए। इतनी बड़ी रकम कहां से लाने व किसे देनी थी, इस बारे में चालक कोई संतोषजवाब नहीं दे पाया।
6 Replies to “लग्जरी गाड़ी से 40 लाख बरामदगी से जुड़ा यह है पूरा मामला..जानिये”