After passing a double century, this is the situation of Corona in Jalore
Uncategorized

जालोर में अब तक 1183 सेंपल में से इतने हैं CORONA पॉजिटिव मामले…जानिये

अब तक लिए 1183 सैंपल में से 903 नेगेटिव
जालोर. जिले में अब तक कुल 1183 लिए गए सैंपल में से 903 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। 271 सेंपल प्रक्रियाधीन हैं। 9 पॉजिटिव हैं। कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले समस्त व्यक्तियों के सेंपल संग्रहण कर जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं। डॉ. गजेंद्रसिंह देवल ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके संदेहास्पद व्यक्तियों को घर तथा अधिकृत सेंटर में क्वॉरंटीन किया जा रहा है। अब तक 899 लोगों को संस्थागत क्वॉरंटीन किया गया था। इनमें से 493 व्यक्तियों के क्वारंटीन दिवस पूर्ण होने तथा सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 406 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन कर चिकित्सकीय देखभाल में रखा गया है। सर्वे टीमों द्वारा होम क्वारेंटाईन किये गये सभी व्यक्तियों की प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

4 Replies to “जालोर में अब तक 1183 सेंपल में से इतने हैं CORONA पॉजिटिव मामले…जानिये

  1. Pingback: 2concentrations

Leave a Reply