A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

बिना बिल के बीज से भरे ट्रक से 2 लाख 92 हजार जुर्माना

सर्टिफाइड श्रेणी की बीज की आड़ में पहुंच रहा था क्वालिटी सीड्स

जालोर. भीनमाल जीएसटी विभाग की टीम ने कार्यवाही कर गुजरात से जीरा व गेहूं के बीज से भरे एक ट्रक से माल जब्त कर 2 लाख 92 हजार 532 रुपए कर व जुर्माना वसूला। एसीटीओ ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुजरात से बीज से भरे एक ट्रक के बिल व बिल्टी की जांच की तो पाया कि उसमें 10 टन गेहूं व जीरे के बीज भरे मिले।

जिसकी कीमत 29 लाख 25 हजार 320 रुपए थी। यह बीज बिना जीएसटी व ई-वे बिल से शहर में एक फर्म पर पहुंच रहा था। जांच में पाया गया कि यह माल बिना सर्टिफाइड श्रेणी का सीड्स है। सर्टिफाइड नहीं होने के कारण जीएसटी एक्ट के तहत इसको क्वालिटी सीड्स माना नहीं जा सकता। अत: इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी वाले गुड्स की श्रेणी के तहत आने पर कर योग्य माल पाया गया।

जिस पर जीएसटी एक्ट-2017 के तहत कर एवं शास्ति आरोपित की गई। वहीं गुजरात की सीड्स कंपनी की ओर से इस पर जीएसटी चार्ज नहीं करने पर वाहन सहित माल को डिटेन किया गया। इस संबध में व्यवहारी को नोटिस जारी किया गया। जिसके प्रत्युत्तर में व्यवहारी फर्म ने उक्त माल सर्टिफाइड नहीं होना स्वीकार किया।

जांच में पाया गया कि एक्ट 1966 के अनुसार यह माल सर्टिफाइड ना होकर सिर्फ सीड्स की श्रेणी में आता है। विभाग ने कार्यवाही करते हुए लदे माल जीरा सीड्स, 8 टन गेहूं सीड्स 2 टन कीमतन 29 लाख 25 हजार 320 रुपए को बिना जीएसटी लगाए व बिना ई-वे बिल के होना पाए जाने पर 2 लाख 92 हजार 532 रुपए कर व जुर्माना वसूला। व्यवहारी माल मालिक ने कुल 2 लाख 9२ हजार 520 रुपए राजकोष में जमा करवाए।

2 Replies to “बिना बिल के बीज से भरे ट्रक से 2 लाख 92 हजार जुर्माना

  1. Pingback: Neotonics
  2. Pingback: qiuqiu99

Leave a Reply