The accused was roaming around stealing and then it happened
crime

चोरी की फिराक में घूम रहा था यह आरोपी और फिर यह हुआ

पूर्व में कर चुका है वारदात
जालोर. लॉकडाउन में लोग घरों में बैठने को मजबूर है, लेकिन चोर इस मौके का भी फायदा भुगाने की कोशिश कर रहे हैं और वारदातों के लिए साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने सांचौर क्षेत्र में चोरी की वारदात की फिराक में घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 17 मई की रात को गश्त के दौरान पुलिस जाब्ते ने एक युवक को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान कालाराम पुत्र वीरमाराम सुथार, निवासी हरिजन कॉलोनी सांचौर के रूप में बताई। जिससे पूछताछ में उसने सांचौर क्षेत्र में ही पूर्व की वारदातों को कबूल किया साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने की बात भी स्वीकारी। आरोपी ने पूछताछ में 8 मई की रात को मोजियों का वास नागौरी डेरी के सामने स्थित लकड़ी फर्नीचर के कारखाने का ताला तोड़कर कारखाना में रखे हुए औजार इलेक्ट्रोनिक कटर मशीन दो, इलेक्ट्रोनिक ड्रील मशीन दो, गलेंडर एक नग, 2 पंखे, कट्टर ब्लेड व अन्य सामान चोरी करना कबूल किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले रैकी करता था औरउसके बाद वारदात को अंजाम देता था।