Politics

#Special train रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जालोर पहुंचे

रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जालोर पहुंच
जालोर 25 मई। रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष श्रमिक रेलगाड़ी सोमवार को दोपहर 12.50 बजे जालोर पहुंची। जालोर जिले सहित आस-पास के लगभग 400 प्रवासी श्रमिक जालोर रेलवे स्टेशन पर उतरे वहीं शेष को लेकर रेलगाड़ी जोधपुर के लिए रवाना हुई।
        राजस्थान की धरती पर पहुंचते ही प्रवासियों के चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी एवं प्रसन्नता नजर आई। विश्वव्यापी कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन के बाद दक्षिण भारत से जालोर पहुंचे प्रवासी श्रमिकों ने जन्म भूमि पहुंचने पर राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
         जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार एवं उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं एडवाईजरी की पालना करते हुए रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बसों द्वारा शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम ले जा गया।
         स्टेडियम में सर्वप्रथम प्रवासी श्रमिकों को नगरपरिषद के कार्मिकों क्षरा सेनेटाईज करने के पश्चात् स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर पंजीयन करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अल्पाहार, भोजन एवं पानी की बोतलें देकर विभिन्न रूटवार राजस्थान रोडवेज बसों के माध्यम से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। जालोर स्टेशन पर चितौड़गढ़, उदयपुर, राजसमन्द, बांसवाड़ा, सिरोही, बाड़मेर, जालोर जिले के प्रवासी श्रमिक उतरे। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रमेश सिंघारिया, मुख्य रोडवेज प्रबंधक अशोक सांखला, रोडवेज प्रभारी खेतसिंह राठौड़ सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
        रेलवे स्टेशन पर पुलिस की माकूल व्यवस्था के बीच जालोर थानाधिकारी बाघसिंह, जिला परिषद के युनूस खान सहित रेलवे प्रबंधन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी एवं राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों ने व्यवस्था में सहयोग दिया।

16 Replies to “#Special train रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जालोर पहुंचे

  1. Pingback: 2highlighted
  2. Pingback: ชีทราม
  3. Pingback: WEDDING
  4. Pingback: fuck boy
  5. Pingback: eft hack
  6. Pingback: zbet911
  7. Pingback: Aller sur le site
  8. Pingback: Plinko
  9. Pingback: 1xbet
  10. Pingback: ufa168bet

Leave a Reply