ई-संजीवनी ओपीडी से अब घर बैठे निशुल्क इलाज
जालोर. सामान्य चिकित्सालय जालेार में अब घर बैठे मरीज ऑनलाइन परामर्श एवं उपचार ले सकते हैं। इसके लिए ई-संजीवनी टेली कन्सलेटेशन सेवा संचालित है। इस निशुल्क सेवा का लाभ ई-संजीवनी डॉट कॉम पोर्टल पर जाकर उठाया जा सकता है। इससे अस्पताल में मरीजों का आना कम होगा तथा भीड़ कम होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा। ई-संजीवनी टेली कन्सलटेशन कार्यक्रम में जिला अस्पताल के वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोहन कडाला, इंचार्ज हंजाराम सुंदेशा अपनी सेवाएं सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिदिन दे रहे हैं। अभी तक 130 मरीज लाभांवित हो चुके हैं।
