The liquor business flourished here in Jalore, so the police did it
crime

जालोर में यहां यह हुआ घिनौना काम, फिर पुलिस हुई मजबूर

– कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसाणा का मामला
जालोर. कोरोना के हालातों के बीच क्राइम का ग्राफ गिरा है और पुलिस ने भी चैन की सांस ली है। लेकिन इस बीच थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसाणा के एक युवक द्वारा एक घृणित अपराध की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसे गिरफ्त में लेना पड़ा।

मामला अप्राकृ़तिक मैथुन का है और वह भी एक बछड़ी से। जिसकी शिकायत पुलिस को मिली और उसके बाद गांव के भैरुसिंह को गिरफ्तार किया गया। यह मामला 24 मई को घटित हुआ था। इस रात को इस युवक ने बछड़ी के साथ अप्राकृति मैथुन किया और पुलिस को ग्रामीणों को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी।