Now Jalore did Kamala in tenth place, got this place
Jalore

अब दसवीं में भी जालोर ने किया कमाल, मिला यह स्थान

दसवीं बोर्ड में जालोर जिला राज्य में चौथे पायदान पर

जालोर. शिक्षा के क्षेत्र में अब तक पिछड़े जिलों में शुमार जालोर जिला अब लगातार बोर्ड एग्जाम में अच्छे परिणाम देकर इस दाग को धो रहा है। जालोर के बेटे और बेटियां पिछले तीन साल से दसवीं और बारहवीं में लगातार गौरवान्वित होने का अवसर दे रहे हैं।

इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में जालोर जिले को राज्य में चौथा स्थान मिला है। परिणाम प्रतिशत के अनुसार जिले के लिए यह गौरवान्वित होने की बात हैं, क्योंकि इससे पूर्व आर्ट्स मेें जिला अव्वल रह चुका है।शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ों जिलों में शुमार जालोर का परिणाम प्रतिशत लगातार अच्छा रह रहा है।

इस साल की बात करें तो वर्ष 2018-19 में 80.55 परिणाम प्रतिशत के साथ जालोर जिला 11 वें पायदान पर था। इस साल 30 हजार 113 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 29 हजार 578 ने परीक्षा दी। जिसमें से 25 हजार 46 1 उत्तीर्ण हुए और परिणाम प्रतिशत 86.08 प्रतिशत रहा। बालकों को परिणाम प्रतिशत 85.89 प्रतिशत और बेटियों का परिणाम प्रतिशत 86.35 प्रतिशत रहा।

3 Replies to “अब दसवीं में भी जालोर ने किया कमाल, मिला यह स्थान

Leave a Reply