National Politics Religious

पात्र परिवारों को किया डोर टू डोर निःशुल्क गेंहु का वितरण

सायला।
उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय व खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र परिवारों को अप्रेल माह के निःशुल्क गेंहु का पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, पूर्व युकां प्रदेश महासचिव सुल्तानखान भाटी व ग्राम सेवा सहकारी समिति सायला के व्यवस्थापक हरतिंगाराम देवासी की उपस्थिति में डोर टू डोर वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते लोगो को घर मे रहने की एडवाइजरी जारी की हुई है। लाॅकडाउन के दौरान लोगो को खाद्य सामग्री की कमी के कारण परेशानी का सामना नही करनो पडे इसलिए राशन डीलरों को अप्रेल माह के गेंहु का डोर टू डोर सम्पर्क कर पात्र परिवारो को निःशुल्क वितरण करने के आदेश दिए हैं। जिस पर व्यवस्थापक हरतिंगाराम देवासी ने जीएसएसएस सायला के अधीनस्थ पात्र परिवारों को अप्रेल माह के करीबन 18 क्विंटल गेंहु का वितरण किया। जिसमे वार्ड संख्या 16 मेघवालो का वास एवं वार्ड संख्या 18 मेघवालो का धोरा मे निर्धारित मात्रानुसार गेंहु का वितरण किया गया। जो आगे भी जारी रहेगा। इसी प्रकार राशन डीलर उम्मेदाराम जीनगर, खीमाराम लखारा, पदमाराम चैधरी व महेन्द्रसिंह रावणा राजपूत द्वारा भी डोर टू डोर सम्पर्क पात्र परिवारों को निःशुल्क गेंहु का वितरण किया गया। इस दौरान जितेन्द्र जीनगर, श्रवण अग्रवाल, देवाराम मेघवाल, लालाराम मेघवाल मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

25 Replies to “पात्र परिवारों को किया डोर टू डोर निःशुल्क गेंहु का वितरण

  1. Pingback: 1ensures
  2. Pingback: พอด
  3. Pingback: youtube
  4. Pingback: Speelbelovend
  5. Pingback: Dilaudide 8 mg
  6. Pingback: bangkok tattoo
  7. Pingback: pump diaphragm
  8. Pingback: Mostbet Aviator
  9. Pingback: Aviator Game
  10. Pingback: th39

Leave a Reply