फल फूल रहा जुआ का कारोबार
भीनमाल. पुलिस ने इस बार भीनमाल क्षेत्र में जुआ का बड़ा कोराबार पकड़ा है। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में 11 अगस्त की शाम को कस्बा भीनमाल में रोडवेज बस स्टेण्ड के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते आरोप गुलाब खां पुत्र रहमान खान निवासी भीनमाल, सलीम खान पुत्र असकर खान कोटवाल निवासी भीनमाल, गोविन्द कुमार पुत्र जेठाराम सोनी निवासी भाटों का वास भीनमाल, अमजद खान पुत्र अब्दुल वहाब मुसलमान निवासी एमपी रोड भीनमाल तथा गोविन्द कुमार पुत्र रामचन्द जटिया निवासी दासपा रोड भीनमाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 44 हजार 180 रुपए जुआ राशि बरामद कर पांचों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस ने शहर के जुंजाणी बस स्टैण्ड पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1400 रुपए की राशि एवं एक मोबाइल बरामद किया। एएसआई अमरसिंह चौहान ने बताया कि शहर के जुंजाणी बस स्टैण्ड पर जुआ की पर्चियां काटते हुए शहर निवासी बशीर खान पुत्र कासमखान के कब्जे से 1400 रुपए राशि व एक मोबाइल बरामद किया।