Uncategorized

विद्यार्थी कड़ी मेहनत, लग्न व अनुशासन के मार्ग पर चलता हुआ लक्ष्य की ओर बढ़ता- मेघवाल

– उपखण्ड के तालियाना के राजकीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

जेताराम परिहार , सायला। उपखण्ड के तालियाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं बाहरवी के छात्रों का आशीर्वाद समारोह का रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के गोपालराम मेघवाल अधिशाषी अभियंता सायला मौजूद रहे वही विशिष्ठ अतिथि के नाते पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष तख्तसिंह तालियाना , कांग्रेस नेता बाबूसिंह , वार्ड पंच एवं भामाशाह राजेंद्र सिंह चम्पावत , व्याख्याता नारायणराम चौधरी , भामाशाह छगनलाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच हस्तीमल परिहार ने की। कार्यक्रम में सर्व प्रथम माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ववलित कर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रशासन द्वारा आगन्तुक मेहमानों का साफा माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय के बालक बालिकाओ द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति एवं मारवाड़ी गाने पर नृत्य कर रँगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान अतिथियों के हाथों गत वर्ष में विभिन्न क्षेक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में भामाशाह व पूर्व विधार्थियो को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता मेघवाल ने विधार्थियो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन चुनौतियों से भर होता है, लेकिन अनुशासन के बलबूते उन चुनौतियों पर विजयी पाई जा सकती है। जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत, लग्न व अनुशासन के मार्ग पर चलता हुआ लक्ष्य की ओर बढ़ता है, उसे मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। सरपंच परिहार ने कहा वो हमेशा विद्यालय के कार्य में हमेशा खड़ा रहेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक प्रेम प्रकाश वर्मा ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुंदर लाल बिश्नोई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगन्तुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान व्याख्याता मनीराम बामणिया , फ़ौजाराम परिहार , मेहराराम चौधरी , बाबूलाल , हरि प्रकाश मीणा , कपिल कुमार , सोमराज मीणा , लीलाधर , दिनेश पंवार , रजनी यादव , देवकी लोमरोड़ , अनन्त कृष्ण दवे , बगाराम , जसवंत सिंह , गोपाराम सहित विद्यालय स्टाफ , विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

20 Replies to “विद्यार्थी कड़ी मेहनत, लग्न व अनुशासन के मार्ग पर चलता हुआ लक्ष्य की ओर बढ़ता- मेघवाल

  1. Pingback: projectio
  2. Pingback: psy online
  3. Pingback: qQ8KZZE6
  4. Pingback: D6tuzANh
  5. Pingback: SHKALA TONOV
  6. Pingback: chelovek-iz-90-h
  7. Pingback: tor-lyubov-i-grom
  8. Pingback: film-tor-2022
  9. Pingback: hd-tor-2022
  10. Pingback: hdorg2.ru
  11. Pingback: Link
  12. Pingback: bucha killings
  13. Pingback: War in Ukraine
  14. Pingback: Ukraine
  15. Pingback: site
  16. Pingback: pork ham

Comments are closed.