Uncategorized

सायला – देश मे लॉकडाउन के बावजूद भी चल रहा डामरीकरण का कार्य , प्रशासन अंजान

सायला । कोरोना जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेश जारी किए है महामारी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है लेकिन उपखंड के पुनावास फांटा से पुनावास गांव में जाने वाले डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई कार्यवाही नही कर रहे है । ऐसे में कार्य करने वाले मजदूर बाहरी होने के कारण इस महामारी कोरोना वायरस बीमारी फैलने का डर है । इनका कहना ।
यदि पुनावास में सड़क डामरीकरण का कार्य चल रहा है तो विकास अधिकारी को भेज कर कार्य बंद करवाते है । सरकार के आगामी आदेश तक सभी कार्य बंद रहेंगे। गोमती शर्मा उपखंड अधिकारी सायला ।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

10 Replies to “सायला – देश मे लॉकडाउन के बावजूद भी चल रहा डामरीकरण का कार्य , प्रशासन अंजान

  1. Pingback: Terrorism

Leave a Reply