सायला।
उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित वीरम मेमोरियल उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव एव विदाई समारोह मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा के मुख्य आतिथ्य व विकास अधिकारी आवडदान चारण की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।बतौर विशिष्ठ अतिथि के नाते सरपंच रजनी कवर,थानाधिकारी सवाईसिंह, पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित, पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया, युकां प्रदेश महासचिव सुल्तानखान भाटी, निजी शिक्षण संघ अध्यक्ष हरीश त्रिवेदी, समाजसेवी उदयसिंह चौहान, नैनमल लखारा,मौजूद रहे।
समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व वीरमदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों एवं भामाशाहों का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि एसडीएम शर्मा ने विद्यार्थियों को पूर्ण लगन एवं मेहनत से अध्ययन करने की बात कही। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष विकास अधिकारी चारण व
सरपंच रजनी कंवर ने भी सम्बोधित किया। प्रधानाध्यापक मुन्नीलाल दवे ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। निदेशक मुकेश कुमार छीपा ने आभार भाषण दिया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वही विद्यालय मे शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन नवाराम सुथार ने किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष मनमोहन प्रजापत, जीतू भाई जीनगर, दुर्गसिंह तुरा,अशोक त्रिवेदी, कर्मेश कानेकर, जयन्तिलाल जीनगर, पटवारी परमेश्वरी, कनिष्ठ लिपिक दिनेश राजपुरोहित, राजेश जैन, प्रेमकिशोर छीपा, बंशीलाल जीनगर, हिरेन्द्रसिंह देवडा आदि मौजूद थे।