International National

मेहबूब चेरिटेबल ट्रस्ट ने की जरूरतमंदों की मदद

मनोहरपुर

कोरोना महामारी लेकर प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन को लॉक डाउन के आह्वान पर देश के सभी नागरिको द्वारा इसका पूर्ण पालन किया जा रहा है इसी के चलते निवास करने वाले गरीब , जरूरतमंद परिवारो के पेट गुजारा करना बडा मुश्किल है ऐसे मे 03 अप्रैल को राजस्थान युवा मेव महासभा व मेहबूब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए आगे आकर जरूरतमंद परिवारो को राशन सामग्री किट वितरित किए। साथ ही समीर मलिक ने बताया की ​भोजन किट वितरण कर लोगो को कोविड -19 से भारत की जंग में सोशियल डिस्टेन्स के बारे में भी कोरोना बचाव की जानकारियां दी गई।
इस अवसर चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, जयपुर जिला अध्यक्ष नदीम खान, मौलाना नसीम खान, मुफती नसीम अहमद, सोहाब खान सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481