National

पूर्व विधायक मेघवाल ने मृतक दम्पति के परिजनों को बढ़ाया ढांढस

सायला।उपखंड़ क्षेत्र के बावतरा कस्बे में कृषि कार्य करते समय करंट से हुई किसान दंपति की मौत के घर पहुंचकर पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उल्लेखनीय है कि किसान दीपाराम व उसकी पत्नी मंजू देवी की खेत पर कार्य करते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर पूर्व विधायक मेघवाल ने मृतक दंपति के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व विधायक मेघवाल के साथ बावतरा उप सरपंच बाबूसिंह राजपुरोहित मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481