सायला।
जिले के दादाल गांव में भारतमाला परियोजना के तहत किसानों की भूमि अवाप्ति के विरोध मे चले रहे किसानों का महापडाव एवं आमरण अनशन गुरूवार को स्थगित किया गया।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा किसान नेताओं को धरना प्रदर्शन स्थगित करने की मांग की गई थी। लेकिन किसान अपनी मांगो पर अडे हुए थे। जिसके बाद उपखण्ड मजिस्टे्रट द्वारा नोटिस जारी कर किसान नेताओं को महापडाव में लोगो को एकत्रित नही करने के लिए पाबन्द किया गया था। जिसकी तामिल भी करवा दी गई थी। इसके बाद किसान नेताओं से कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत प्रशासन के साथ वार्ता की। जिसके बाद आमरण अनशन पर बैठे किसानों को ज्यूस पिलाकर अनशन तुडवाया गया। वही महापडाव स्थल पर 20 किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करने की बात कही। गौरतबल हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत धारा 144 लागू की गई हैं। वही जिला कलक्टर ने भी एडवाइजरी जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर 50 से अधिक लोगो के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया हैं।
8 Replies to “दादाल मे किसानो का धरना समाप्त ….इस बात पर बनी सहमति”