सायला।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायत सायला द्वारा भोंपू प्रचार के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिसे विकास अधिकारी आवड़दान चारण, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुनंदन बिश्नोई, उपसरपंच प्रकाश कुमार एवं पूर्व उपसरपंच व समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भोंपू के माध्यम से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के समर्थन में आमजन से सवेरे 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर मे रहने की अपील की है। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने को सलाह दी है। इस दौरान मेल नर्स चम्पालाल जोशी, रोजगार सहायक महेंद्र जीनगर, एम्बुलेंस चालक किशनसिंह समेत कई जाने मौजूद थे।
10 Replies to “कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सायला ग्राम पंचायत ने क्या अपनाया तरीका, देखिए पूरी खबर”