शाहपुरा कस्बे के निकटवर्ती नव ग्राम पंचायत मामटोरी कलाँ के निवासी राजपाल गुजर्र कांग्रेस युवा नेता ने गरीब,असहाय, बेसहारा लोगों को भामाशाह के रूप में अपनी ग्राम पंचायत में दस दस किलो के आटा कट्टे वितरीत कर कहा नर सेवा ही नारायण सेवा हैे नसीब वाले लोगो को ही ऐसी सेवा करने का मौका प्राप्त होता है।
