थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा का मामला
जालोर. जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गां
व में जमीनी विवाद में दूर के रिश्ते में एक देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। थाना प्रभारी साबिर खान के अनुसार घटनाक्रम में गुलाब कंवर (40) की आरोपी लील सिंह ने हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। घटनाक्रम की सूचना के बाद में रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल ने मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। घटनाक्रम में मृतका के पति ने प्रकरण दर्ज करवाया है।
इधर, एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
जालोर. झाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत फागोतरा में भीखसिंह हत्या प्रकरण के खुलासे के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। लेकिन अब तक कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। इधर, मामले में पुलिस उप अधीक्षक सांचौर विरेंद्रसिंह नजर रखे हुए है। मामले में ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास की जा रही है। वहीं घटनाक्रम को लेकर शनिवार दोपहर को एसपी श्यामसिंह ने भी मौका स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मामले की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए।
can i take tramadol neurontine and robaxin
http://buyneurontine.com/ – Neurontine