सोशल मीडिया पर दिनभर चलती रही चर्चाएं, शाम को विभाग ने की पुष्टि
जालोर. शहर समेत आस पास के कई गांवों में मंगलवार सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 7 बजे जालोर समेत कई अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम को अर्थ क्वेक मॉनिटरिंग सेंटर नई दिल्ली ने जालोर समेत अन्य क्षेत्रों में 3.0 तीव्रता के भूकंप की पुष्टि की। इधर, यह मामला सोशल मीडिया पर मामला चर्चा का विषय बन गया।

लोग आए घरों से बाहर

अचानक जमीन थर्राने का अहसास होने के साथ लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। सवेरे अधिकर लोग घरों में इस समय चाय की चुस्कियां ले रहे थे। खतरे की आहट के बीच लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही देर में यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। जालोर के अलावा बागरा, सियाणा, रामसीन समेत कई स्थानों पर भी इस तरह के झटके महसूस किए गए।
जालोर है हाई रिस्क जोन में शामिल
जालोर जिले का गुजरात से सटता क्षेत्र अर्थ क्वेक हाई डेमेज रिस्क जोन में शामिल है। इसी जोन में बाड़मेर जिले का एक हिस्सा भी शामिल है। अर्थ क्वेक मॉनिटरिंग सेंटर नई दिल्ली ने जालोर में भूकंप की पुष्टि की है।