सायला
जालोर महोत्सव को लेकर जलसों सायला रो के तहत दूसरे दिन के अल सवेरे रन फॉर जालोर के कार्यक्रम में सायला एसडीएम गोमती शर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक सुल्तान खान भाटी ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को दौड़ के लिए रवाना किया। इस दौरान दौड़ के कार्यक्रम में सभी सहभागियों ने एक ही ड्रेस एवं टोपी लगाकर दौड़ रहे थे। रन फॉर जालोर दौड़ कार्यक्रम पंचायत समिति से परिसर से रवाना हुआ जो कस्बे के कात्यायनी माता मंदिर परिसर जाकर सम्पन्न हुई।
