– दुर्घटना में महिला की मौत
सायला
निकटवर्ती वालेरा में दो कारो की जोरदार भिडंत हो गयी घटना की जानकारी पर 108 की सहायता से सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उपचार कर आगे के लिए रेफर किया । जबकि दुर्घटना में दो व्यक्ति ओर एक महिला गंभीर है घायलो को आगे ले लिए रेफर किया गया। जबकि डॉक्टर ने इलाज कर दौरान महिला को मृत बताया।वही पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया गया।