National

गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूली बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण राष्ट्रीय पर्व मनाने की तैयारी तेज

कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना
गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारियों में स्कूल प्रबंधन जुट गया है विद्यालय के प्रधानाचार्य केसाराम बारड़ ने बताया 26 जनवरी के समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां करवाई जा रही हैं। विद्यालय में सरकारी व निजी 18 विद्यालयों के 600 छात्र छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम को लेकर तैयारियां को भी करवाई जा रही है। इधर गणतंत्र दिवस को लेकर स्टेशनरी दुकाने पर बच्चे तिरंगे सहित अन्य सामग्री की खरीदी करते नजर आ रहे है। जिसमे बच्चे तिरंगा सहित तिरंगे के कलर की टोपी से लेकर बिल्ला आदि की खरीदारी के प्रति उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है।
सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों से लेकर सामाजिक संगठनों, निजी प्रतिष्ठानों में पर्व को समारोह पूर्वक भी तैयारी चल रही है। विद्यालयों में उक्त दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु बच्चों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है। इसी तरह सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई आदि को लेकर सक्रियता देखी जा रही है। सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों तथा निजी संस्थानों पर फहराने के लिए राष्ट्र ध्वज की खरीदारी भी होने लगी है। यही कारण है कि बाजार स्थित दुकानें तिरंगे से पट गई हैं। इस दौरान विभिन्न साइज के तिरंगों की लोग खरीदारी कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता हनवन्त सिंह भायल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश सांखला, व शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार, के नेतृत्व में तैयारियां में जुटे हुए हैं

shrawan singh
Contact No: 9950980481

18 Replies to “गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूली बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण राष्ट्रीय पर्व मनाने की तैयारी तेज

  1. Pingback: anti stress
  2. Pingback: click site
  3. Pingback: som777
  4. Pingback: promos
  5. Pingback: UOD
  6. Pingback: Aviator Game
  7. Pingback: pinco

Leave a Reply