Uncategorized

कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सायला सरपंच ने जनता से की यह अपील… देखे वीडियो में


सायला।
ग्राम पंचायत सायला की सरपंच रजनी कंवर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक वीडियों जारी कर 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू के समर्थन में आमजन से अपनी-अपनी दुकानें एवं प्रतिष्ठान्न बन्द रखकर सवेरे 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर मे सुरक्षित रहने की अपील की है। साथ ही इसके बाद भी आमजन से सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, अनावश्यक यात्रा नहीं करने एवं स्वच्छता सहित विभिन्न बचाव के तरीकों को अपनाने की अपील की हैं। साथ ही 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेन्ट, चाय एवं नाश्तों की दुकानों को नोटिस देकर बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

Leave a Reply