सोपाराम सुथार
भीनमाल
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय कालेटी मे कक्षा अष्टम की छात्राओ का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया जिसमे अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी खंगारसिहं चौहान व भागीरथ बिश्नोई ने शिरकत कर छात्राओ को आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर चौहान ने छात्राओ को परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करने एवं निरन्तर शिक्षा जारी रखते हुए सफल भविष्य बनाने की बात कही।वही बिश्नोई ने पूर्व सत्र के प्रतिभाशाली छात्राओ को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।तत्पश्चात पीईईओ जब्बरनाथ सांखला ने समय समय पर विधालय मे सहयोग करने वाले भामाशाहो को सम्मानित किया।संस्था प्रधान मोहनलाल देवासी ने सभी शिक्षाधिकारियो एवं मेहमानो का आभार प्रकट करते हुए सदैव विधालय से जुङे रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन मास्टर जयसिहं ने किया।इस अवसर पर शंकरदान चारण,छैलजी पुरोहित,हरिदान रावल,बिजलाराम देवासी,प्रकाश चौधरी,संजय गहलोत,भावाराम,अनिता यादव,अनुराधा शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
8 Replies to “कालेटी में कक्षा अष्टम की छात्राओ को दी विदाई”
Comments are closed.